निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 9 फरवरी को
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 9 फरवरी को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं द्वारा लांयन श्याम सुंदर जालान एवं लांयन शकुंतला पुरोहित के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 फरवरी 2025 रविवार को पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा किया जाएगा। शिविर में आधुनिक मशीनों से जांच कर डॉक्टर के परामर्श अनुसार निःशुल्क दवाइयां एवं चश्मे वितरण किए जाएंगे,व चयनित मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन रियायती दर पर कराए जाएंगे।