[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सहायक निदेशक बीकानेर ने किया सूर्य नमस्कार का अवलोकन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सहायक निदेशक बीकानेर ने किया सूर्य नमस्कार का अवलोकन

सहायक निदेशक बीकानेर ने किया सूर्य नमस्कार का अवलोकन

चिड़ावा : प्रदेश के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग के लिए निदेशालय बीकानेर से जिला प्रभारी नियुक्त किए गए थे। झुंझुनूं के प्रभारी श्रवण कुमार ज्याणी, सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जिले में पहुंचकर अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर सम्बलन प्रदान किया व निरीक्षण रिपोर्ट बनाई। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पकौड़ी की ढाणी में सूर्य नमस्कार में शामिल होकर प्रोत्साहन प्रदान किया। उसके पश्चात राजकला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा,एमडी पब्लिक स्कूल चिड़ावा,महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओजटू,राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुडाना व रविंद्र पब्लिक स्कूल झुंझुनूं का निरीक्षण किया तथा सूर्य नमस्कार करने वाले कार्मिकों, अभिभावकों,जनप्रतिनिधियों व विद्यार्थियों की संख्या शाला दर्पण पोर्टल पर व पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए । ज्याणी संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए कि योगा व प्राणायाम प्रतिदिन करवाएं इसी एक दिन विशेष तक सीमित नही रखें। उनके साथ सम्मेलन में उपस्थित रहे एपीसी समग्र शिक्षा कमलेश तेतरवाल ने बताया कि पूरे जिले में सूर्य नमस्कार का सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में सफल आयोजन किया गया है तथा सभी को निर्देश दिए गए हैं कि सूर्य नमस्कार करने वाले की शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल पर एंट्री की जाए।

Related Articles