शिमला के जाटका बालाजी धाम में विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन
शिमला के जाटका बालाजी धाम में विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम शिमला स्थित जाट का बालाजी धाम के स्थापना दिवस पर 7 फरवरी को सुबह 8 बजे हवन किया गया। पण्डित इंद्रजीत शर्मा ने हवन करवाया उसके बाद प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें शिमला सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से सुरेंद्र भाटी नोएडा एंड पार्टी के कलाकार गौरव भाटी ग्रेटर नोएडा, नरेश नागर ग्रेटर नोएडा, महिला कलाकार सिंगर संध्या चौधरी पलवल, डांसर सुषमा चौधरी ग्रेटर नोएडा, डांसर मनीषा यादव नीमराना आदि ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आकर्षक झांकी भी सजाई गई।
समारोह में समिति अध्यक्ष शीशराम यादव, भाजपा खेतड़ी नगर मंडल अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, सरपंच प्रतिनिधि डॉ शीश राम निनानिया जयसिंह प्रधान, अशोक यादव, बाबूलाल बास, हनुमान यादव, सुदेश यादव, शीश राम कोल्याण पवन कौशिक, बनवारी लाल प्रजापत, सूबेदार मंगतूराम राजकुमार यादव गुरुजी विक्रम पंथी शंभुदयाल शर्मा, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र यादव, पंकज, हिम्मत, लीलू, दशरथ, अजीत सिंह हलवाई, नरेश हलवाई, अनुज यादव, लालचंद, संजय निर्माण, जनेश प्रजापत, पुजारी होशियार सिंह यादव, बनवारी लाल, दीपक, हंसराज निर्माण, दिनेश निर्माण, दीपक यादव, टिंकू, दिनेश कुमार, विजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।