मोहम्मद जुनैद खोखर बने मुफ्ती
मोहम्मद जुनैद खोखर बने मुफ्ती

झुंझुनूं : झुंझुनूं के निकटवर्ती ग्राम महनसर के मोहम्मद जुनैद खोखर पुत्र जुबेर खोखर ने मुफ्ती की डिग्री हासिल की है जो कि अरबी भाषा की सबसे बडी डिग्री है। मोहम्मद जुनैद ने मुफ्ती की डिग्री अकोला (महाराष्ट्र) के बडे मदरसे से हासिल की है। मोहम्मद जुनैद के मुफ्ती बनने पर परिवारजनो और समाज के लोगो ने खुशी जाहिर की है और बधाई और मुबारकबाद दी है। मोहम्मद जुनैद के पिताजी जुबेर खोखर का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है.