चूरू ओवर ब्रिज निर्माण एवं नगर परिषद पुनर्गठन हेतु जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
चूरू ओवर ब्रिज निर्माण एवं नगर परिषद पुनर्गठन हेतु जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू अग्रसेन नगर कलेक्ट्रेट पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण एवं एवं नगर परिषद वार्ड पुनर्सीमांकन में हो रही गड़बड़ियों के संबंध में आम जनता का पक्ष रखते हुए गया ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव शमशेर भालू खां, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण बालान एवं सातड़ा नगरपरिषद क्षेत्र से प्रत्याशी सुखदेव सिंह न्योल एवं नरपत रोलन शामिल रहे।
नारायण बालान ने बताया कि चूरू नगर परिषद क्षेत्र के 60 वार्डों को शहरी विकास विभाग के दिशा निर्देश के बिंदु संख्या 02, 07 एवं 09 की अवहेलना की है। राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश अनुसार किसी वार्ड में 10% से अधिक कमी या वृद्धि नहीं की जा सकती, परन्तु नवीन प्रस्तावानुसार यह 30 से 50% किया गया है। औसत वार्डवार जनसंख्या 2026 आती है जिस पर किसी वार्ड को 1100 और किसी को 2700 कर दिया गया है। यदि नगर परिषद ने सही सीमांकन नहीं किया तो आंदोलन के साथ -साथ न्यायालय की शरण भी ली जायेगी।
शमशेर भालू खां ने बताया कि चूरू भास्कर में छपी खबर के अनुसार अग्रसेन पुलिया आधी दूरी में टू -लेन किया किया जा रहा है। इसकी डीपीआर फॉर लेन बनी थी। इस संदर्भ में माननीय सांसद राहुल कसवां ने भी सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत करवा कर पुनः सही ड्राफ्ट बनाने के निर्देश दिए थे परन्तु अधिकारियों ने नेताओं के दबाव में इस पर ध्यान नहीं दिया। यदि सार्वजनिक निर्माण विभाग 22 फरवरी 2025 तक सही ड्राफ्ट के साथ फोर लेन कार्य शुरू नहीं करते है तो जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।