जेजेटी यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित:तेलंगाना के राज्यपाल बोले-रिसर्च को ज्ञान और विज्ञान से जोड़ना है, विद्यार्थियों को दी गई डिग्री
जेजेटी यूनिवर्सिटी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित:तेलंगाना के राज्यपाल बोले-रिसर्च को ज्ञान और विज्ञान से जोड़ना है, विद्यार्थियों को दी गई डिग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चुडैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी का बुधवार को 13वां दीक्षांत समारोह हुआ। तेलंगाना के गवर्नर जिष्णु देव वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि रिसर्च को ज्ञान और विज्ञान से जोड़ना है। इसी प्रकार योगा भी जोड़ने का काम करता है और यह अंतरात्मा में दीप जलाने का काम भी करता है। उन्होंने संस्कृत भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि भारत का भविष्य क्या है इस बात की व्याख्या करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी कहते थे सपना ही आशा है, सपने ही आशा है, वही भारत का भविष्य है और यह यूनिवर्सिटी कॉलेज और स्कूल में बनता है।
राज्यपाल वर्मा ने कहा कि अब्दुल कलाम कहते थे सपना वह है जो सोने नहीं देता और यूनिवर्सिटी ऐसी जगह है जहां सपने को साकार किया जाता है।

ऋग्वेद में सर्वे भवंतु सुखिनः का भावार्थ बताते हुए पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के द्वारा विज्ञान को जोड़ा है और वर्तमान युग में विज्ञान की वास्तविक परिभाषा को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि वे राजस्थान की धरा पर आकर अभिभूत हैं। जय जवान, जय विज्ञान ,जय अनुसंधान के नारे की व्याख्या करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान राज्यपाल को जेजेटी यूनिवर्सिटी की ओर से डिलीट की मानद उपाधि डॉ. विनोद टिबड़ेवाला और डा. देवेंद्र सिंह ढुल द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने डॉक्टर विनोद टिबड़ेवाला के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन डॉ.विनोद टिबड़ेवाला ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम से दूर रखने का संकल्प लेकर यहां से जाएं और दुनिया में कहीं भी जॉब करें, लेकिन अपने माता-पिता की खुशी को हमेशा कायम रखें। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की।

कार्यक्रम में राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी बाबूलाल ढंडारिया, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार भी शामिल हुए। राज्यपाल विष्णु देव वर्मा ने अपने हाथां से विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। इससे पहले महामहिम राज्यपाल को पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। जिला कलेक्टर रामअवतार मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा बुक के देकर स्वागत किए गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
संचालन डीन डॉ. राम दर्शन फौगाट व जेजेटी रेडियो निदेशक मंजरी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर इंजीनियर बी .के.टीबड़ेवाला एवं मुंबई से आए दीनदयाल मुरारका, डा. दीनानाथ केडिया, डॉ. वनमाली चतुर्वेदी महावीर प्रसाद गुप्ता, उमा देवी टीबड़ेवाला, प्रेमलता टीबड़ेवाला, सुशीला देवी ढंडारिया, उमा मुरारका, पदमा देवी गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, सुभाष कयामसरिया, मनीष अग्रवाल, निरंजन आर्य, हनुमान प्रसाद, एडवोकेट भगवान सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।