[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी:चुराई हुई बाइक से करते थे वारदात, पुलिस ने माल भी बरामद किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी:चुराई हुई बाइक से करते थे वारदात, पुलिस ने माल भी बरामद किया

सीकर में सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी:चुराई हुई बाइक से करते थे वारदात, पुलिस ने माल भी बरामद किया

सीकर : सीकर शहर के अलग-अलग इलाकों में सिलेंडर चोरी होने के मामलों में उद्योग नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 सिलेंडर और बाइक भी बरामद की है। पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

उद्योग नगर SHO इंस्पेक्टर मनोज कुमार भाटीवाड़ के अनुसार 2 फरवरी को इलियास अली ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका पिपराली रोड पर प्रतिष्ठान है। जहां सीढ़ियों पर रखे एक सिलेंडर को 1 फरवरी की दोपहर को मोटरसाइकिल पर आए दो चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया।

आरोपियों के पास से बरामद बाइक।
आरोपियों के पास से बरामद बाइक।

थानाधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर 4 फरवरी को दो आरोपियों को राधाकिशनपुरा इलाके से पकड़ा। वहां दोनों आरोपी वापस किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से बाइक बरामद की और आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए 8 घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर भी बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों से अन्य भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों के पास से जो बाइक मिली है वह बाइक भी सीकर के सदर थाना इलाके में चोरी हुई थी। इस चोरी की बाइक से ही दोनों चोर चोरी की वारदात करते थे। पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद इमरान रंगरेज उर्फ मोडी(22) पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी कुबा मस्जिद के पास और आरोपी मोहम्मद आसिफ(28) पुत्र शब्बीर निवासी वाहिद चौहान की बाड़ी,मोहल्ला नारवान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशेड़ी है जो नशा करने के लिए सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

उद्योग नगर पुलिस के अनुसार आरोपियों को लगता था कि सिलेंडर चोरी के मामले में पीड़ित क्या ही मुकदमा दर्ज करवाएंगे। ऐसे में दोनों ही आरोपी अलग-अलग इलाकों में चोरी करते थे। लेकिन उद्योग नगर इलाके में सिलेंडर चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत खुलासा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में SI भंवरलाल, ASI बीरबल सिंह, सुखदेव सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाषचंद, ओमप्रकाश, कांस्टेबल मामराज, हरिराम, विकास, मनोज, जितेंद्र, राजेश, महावीर प्रसाद, रायबहादुर शामिल रहे।

Related Articles