किराने की दुकान पर चोरों ने बोला धावा:नकदी और किराने का सामान लेकर हुए फरार, मामला दर्ज
किराने की दुकान पर चोरों ने बोला धावा:नकदी और किराने का सामान लेकर हुए फरार, मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना में चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली थाने के पास नयाबास रोड स्थित दुकान से चोर शटर तोड़कर 25 हजार रुपए नकद और किराने का सामान लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी दुकान मालिक मनीष कुमार सैनी को तब हुई जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचे। मनीष ने बताया कि रात 8:30 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह 6:30 बजे जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे नकद और किराने का सामान गायब था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।