[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरी की बढ़ती वारदातों से बढ़ा आक्रोश:खेतड़ी के बीलवा के ग्रामीणों ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन, खुलासा करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चोरी की बढ़ती वारदातों से बढ़ा आक्रोश:खेतड़ी के बीलवा के ग्रामीणों ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन, खुलासा करने की मांग

चोरी की बढ़ती वारदातों से बढ़ा आक्रोश:खेतड़ी के बीलवा के ग्रामीणों ने थानाधिकारी को दिया ज्ञापन, खुलासा करने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी के बीलवा गांव में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ज्ञापन देकर चोरियों के खुलासे की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि 20 जनवरी को चोरों ने एक ही रात में पांच डीपी और कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बीती रात भी चोर एक पशुपालक के घर से उसकी भैंस चोरी कर ले गए।

ग्रामीणों का कहना है कि हर चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाती है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछली चोरी के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द ही इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर जतन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रोशन लाल, सुनील शर्मा, शंभुदयाल, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles