जनसुनवाई में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
जनसुनवाई में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के निवास पर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया, जिस पर विधायक जाखल ने गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर सौंपा ज्ञापन
जनसुनवाई के दौरान निवाई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव भगेरा और पनिया की ढाणी के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक नई ग्राम पंचायत के गठन की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी ढाणी पंचायत मुख्यालय से काफी दूर स्थित है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर विधायक जाखल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति धीमी है और प्रशासनिक कार्यों के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। पंचायत अलग बनने से प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी, सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिलेगा और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक विक्रम सिंह जाखल ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इस मांग पर उचित कार्रवाई के लिए सरकार से चर्चा की जाएगी।
अन्य समस्याओं पर भी हुई चर्चा
जनसुनवाई के दौरान नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को रखा, जिनमें पेयजल संकट, सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, कृषि से जुड़ी परेशानियां और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतें प्रमुख रहीं। विधायक जाखल ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द से जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
इस जनसुनवाई में विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। जनसुनवाई के सफल आयोजन से ग्रामीणों को अपनी समस्याएं सीधे विधायक तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे वे संतुष्ट नजर आए।