[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल कलाकार ने महाकुंभ-समुद्र मंथन की बनाई पेंटिंग:देवी-देवताओं-महापुरुषों के बना चुका स्केच, बोला- सनातन धर्म विज्ञान है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाल कलाकार ने महाकुंभ-समुद्र मंथन की बनाई पेंटिंग:देवी-देवताओं-महापुरुषों के बना चुका स्केच, बोला- सनातन धर्म विज्ञान है

बाल कलाकार ने महाकुंभ-समुद्र मंथन की बनाई पेंटिंग:देवी-देवताओं-महापुरुषों के बना चुका स्केच, बोला- सनातन धर्म विज्ञान है

झुंझुनूं : झुंझुनूं का बाल कलाकार अपनी अद्भुत पेंटिंग से महाकुंभ और समुद्र मंथन का महत्व समझा रहा है। पेटिंग लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। झुंझुनूं शहर के बसंत विहार के रहने वाले 10 वर्षीय जियान चौधरी देवी देवताओं और महापुरुषों के स्केच बना चुके है। उनकी पेंटिंग्स बच्चों और बड़ों को भी प्रेरणा दे रहे हैं। चौथी कक्षा के स्टूडेंट जियान ने ख्यातिप्राप्त आर्टिस्ट राजा रवि वर्मा की कलाकृतियों से प्रभावित होकर कोरोना काल में पेंटिंग बनाना शुरू की थी।

बाल कलाकार ने महाकुंभ और समुद्र मंथन की अद्भुत पेंटिंग।
बाल कलाकार ने महाकुंभ और समुद्र मंथन की अद्भुत पेंटिंग।

वहीं सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर उसने पौराणिक देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाना शुरू किया। वह अभी तक रामलला, हनुमान, लक्ष्मी समेत अनेक देवी-देवताओं और महापुरुषों की पेंटिंग्स बना चुका है। अभी महाकुंभ को अपने पेटिंग में उतार रहे है। जियान अब तक रामलला, हनुमान, लक्ष्मी समेत अनेक देवी-देवताओं और महापुरुषों की पेंटिंग्स बना चुका है।

जियान चौधरी प्रधानमंत्री मोदी और योगी के भी बहुत बडे़ फैन है। पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरित होकर सनातन धर्म को बारीकी से जानने और सीखने लगा। जियान बताया कि सनातन धर्म, धर्म ही नहीं बल्कि एक विज्ञान है। उसको जितना सीखा जाए उतना ही कम है। महापुरुषों और देवी देवताओं की पेटिंग बनाने का प्रयास करूंगा ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके।

जियान की मां ने बताया कि वह बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति का है। हर समय उसके दिमाग और दिल में देवी देवताओं, महापुरुष, महाकाव्य पुराण जैसी बातें चलती रहती है। कारोनाकाल में पहली बार पेंटिंग बनाई थी, आज के समय में बच्चे मोबाइल और टीवी से चिपके रहते थे, लेकिन जियान का रुझान कोरोना काल से ही इस तरह की पेंटिंग्स की तरफ रहा है।

Related Articles