[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया

एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया


उदयपुरवाटी : कस्बा व ग्राम पंचायत छापोली के सर्व समाज के लोगों ने नगरपालिका बनाओ के बैनर तले समर्थन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया तथा कहा कि कस्बा छापोली नगरपालिका के सभी मापदंड पूरे कर रही है तथा खनन विभाग को भी तहसील में सबसे ज्यादा राजस्व देता है। क्षेत्रफल सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है तथा नगरपालिका के सभी मापदंड पूरे करती है कस्बा जो दस वर्ष पूर्व नगरपालिका बनना चाहती थी जो उपेक्षा के कारण नहीं बन पाई। वक्ताओं ने कस्बा छापोली के बारे में कहा कि छापोली शिक्षा के मामले में जिले की सबसे पुरानी स्कूल यहां थी। तथा सभी मापदंड भी पूरे कर रही है सरकार को चाहिए कि जो मापदंड पूरे कर रही है उसको बनाना ही चाहिए। कस्बे से हर वर्ष कस्बे के लोग छोड़ कर पलायन कर रहे है।

पर्यटन में छापोली कदम कुंड है जो रमणीय स्थान भी है तथा क्रेशर में लगभग 15 हैं तथा सौ हेक्टेयर में खनन के लिए लीज है। ग्राम सभा में भी इस आशय का प्रस्ताव भी लिया जा चुका है। कस्बे के सभी लोगों कहा है कि नगरपालिका बनने से सुविधाओं में इजाफा होगा तथा आवश्यक सुविधाओं ने बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर वक्ताओं में हंसराज कबीर, प्रवीण मिश्रा, किशोरी लाल सैनी, विक्रम सैनी, श्रवण सैनी, राधेश्याम रचेता, जगदीश पूर्व सरपंच, बनवारी सैनी, मुकेश टेलर, लाल चंद सैनी, दिनेश सैनी, विक्रम सैनी, राकेश सैनी उपसरपंच, विजेंद्र भीमप्रेमी, सुल्तान, लाखाराम सैनी, भोमाराम, बीरम सिंह,रामेश्वर सैनी, प्रहलाद कुमावत, लीलाधर सैनी, आमीन अली, सलीम अली, मुमताज, गुलफाम छापोली, ताजुद्दीन मनियार, बाबू अली, बनवारी सैनी, रमजान अली, महावीर सैनी, लीलाधर किरोड़िया,जगदीश पूर्व सरपंच, अमन, बुद्धराज, सुनील शेरावत आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार उदयपुरवाटी को ज्ञापन दिया।

Related Articles