विश्व कैंसर दिवस पर सुजानगढ़ के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम:छात्राओं को कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी, नशे से दूर रहने के लिए भी किया प्रेरित
विश्व कैंसर दिवस पर सुजानगढ़ के स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम:छात्राओं को कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी, नशे से दूर रहने के लिए भी किया प्रेरित
सुजानगढ़ : विश्व कैंसर दिवस से पूर्व सुजानगढ़ में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लायंस क्लब सुजानगढ़ और पीएमश्री राजकीय कंदोई बालिका विद्यालय ने जांगिड़ हॉस्पिटल के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि लायंस क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन कमल तापड़िया विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नीलम जांगिड़ ने छात्राओं को कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक पहलू रहा तीन कैंसर सर्वाइवर्स-तारादेवी जांगिड़, संदीप खेतान और रामदुलारी सोनी की उपस्थिति, जिन्होंने अपनी संघर्ष गाथा साझा की।
मुख्य अतिथि बेगाराम मीणा ने नशामुक्त समाज के निर्माण में छात्राओं की भूमिका पर जोर दिया और उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरोज पूनिया वीर ने कैंसर से लड़ने के लिए साहस और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लायन प्रशांत पारीक, देवकृष्ण मालपानी, कमला सिंघी, सुनीता तापड़िया, सुनीता रावतानी और सरिता जाजू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।