खेतड़ी कॉलेज का परीक्षा केंद्र शिफ्ट होने पर विरोध:छात्र बोले- दूसरे कॉलेज में जाने से होती है परेशानी, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी कॉलेज का परीक्षा केंद्र शिफ्ट होने पर विरोध:छात्र बोले- दूसरे कॉलेज में जाने से होती है परेशानी, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदलने के विरोध में प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर परीक्षाओं का केंद्र निजी कॉलेजों में स्थानांतरित करने के निर्णय से छात्र नाराज हैं। प्राचार्य डॉ. महीपाल कुमावत को दिए गए ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि पिछले वर्षों से राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं उसी कॉलेज में होती आई हैं। निजी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाने से छात्रों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का समय केंद्रीय कर्मचारी चयन बोर्ड की जीडी भर्ती परीक्षा से टकरा रहा है। इससे कई छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे दोनों परीक्षाओं में नहीं बैठ पाएंगे। छात्रों ने एसएससी परीक्षा के दिन होने वाली कॉलेज परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की भी मांग की है। प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि छात्रों की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा और प्रशासन के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में संजय सैनी, अभिषेक सैनी, उमेश नायक, अभिमन्यु, सीमा सैनी, पायल और रेहान कुरैशी सहित कई छात्र शामिल थे।