आरएएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र का खुला बंडल मिलने पर जताया विरोध, नहीं दी परीक्षा
आरएएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र का खुला बंडल मिलने पर जताया विरोध, नहीं दी परीक्षा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) 2025 की प्रारंभिक परीक्षा में रविवार को नवलगढ़ के बलवंतपुरा स्थित परीक्षा केंद्र पर लापरवाही का मामला सामने आया। परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या 57 में जब अभ्यर्थियों को खुले प्रश्नपत्रों का लिफाफा दिया गया, तो 10 में से 9 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने से इनकार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही केंद्र समन्वयक के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अभ्यर्थियों ने लिखित आश्वासन की मांग की, लेकिन प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया। नवलगढ़ के एसडीएम जयसिंह ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
अभ्यर्थियों ने की शिकायत, जांच शुरू
अभ्यर्थी मनीष कुमार और हरीश कुमार ने इस लापरवाही की शिकायत जिला कलेक्टर से की है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियोग्राफी की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। परीक्षा का विरोध करने वाले अभ्यर्थी पूरे समय कक्षा में मौजूद रहे, लेकिन परीक्षा में भाग नहीं लिया।
इनका कहना हैं
परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर 2 परीक्षार्थियों के सामने प्रश्न पत्र के बॉक्स खोले गए। बॉक्स में 24-24 प्रश्न पत्र के बैग होते हैं। इन बैग को परीक्षा कक्ष में खोलना होता है लेकिन पेपर के बैग भी कंट्रोल रूम में खोलकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। जिस पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा कक्ष में बंडल खोलने की बात को लेकर विरोध जताया। बैग में से लिफाफे में सीलबंद प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष में ही निकालकर परीक्षार्थियों को वितरित किए गए। परीक्षा केंद्र पर वीडियो ग्राफी देखी गई संबंधित कर्मचारियों से जुटाई गई। प्रश्न पत्र की गोपनीयता किसी भी प्रकार से भंग नहीं हुई है।
-जयसिंह, उपखंड अधिकारी, नवलगढ़
मामले में दो विद्यार्थियों ने शिकायत की थी। जांच में सामने आया कि पेपर का बैग कंट्रोल रूम में खोल कर कक्षा में ले जाया गया। सेंटर पर सीलपैक बक्सा भेजा जाता है। उसमें कक्षा के अनुसार बैग निकालने होते हैं। गलती हुई है। कंट्रोल रूम में खोले गए बैग में 24 पेपर ही थे। इस मामले में एडीएम व एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। – रामावतार मीणा, जिला कलेक्टर झुंझुनूं
झुंझुनूं के परीक्षा केंद्र पर पेपर की गोपनीयता भंग नहीं हुई है। गलती से पेपर का बॉक्स केंद्राधीक्षक कक्ष में खोल लिया गया। बॉक्स में 24 अभ्यर्थियों के सील पेपर रहते हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी का प्रश्न पत्र सील्ड ही था। उसे अभ्यर्थी ही खोल सकता है। केंद्राधीक्षक के कक्ष में भी पेपर खोलने की वीडियोग्राफी हुई है। प्रक्रिया में चूक करने वाले कार्मिक के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा। – राम निवास मेहता, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग