राष्ट्रीय जाट महासंघ ने बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई
बुहाना : निकटवर्ती गांव कुहाड़वास में दीपक ज्ञान कुटीर लाइब्रेरी में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने हर्ष और उल्लास के साथ बसंत पंचमी मनाई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यापिका सुलोचना देवी थी । अध्यक्षता राष्ट्रीय जाट महासंघ के बुहाना ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने की।
इस अवसर पर ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा करके मन्नत मांगी तथा सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मास्टर शेर सिंह रामबासिया ने बताया कि बसंत पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है, जो बसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते हैं, जो ज्ञान, संगीत और कलां की देवी है, मां की कृपा से जीवन में नई ऊर्जा और ज्ञान की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर सुमित कुमार, संजीव कुमार, अमन कुमार जांगिड़, महेश कुमार, अमित कुमार काली रावणा, विकास कुमार, उत्तम पाल, विश, सचिन, सीमा कुमारी मुस्कान, अंजलि, रिंकू कुल्हार, सपना कुमारी, सुमन भालोठिया, निकिता, सोनिया, अंशु भालोठिया व अनु भालोठिया आदि उपस्थित रहे।