डूंडलोद पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अरूणिमा में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
डूंडलोद पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अरूणिमा में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
डूंडलोद : डूंडलोद पब्लिक स्कूल द्वारा रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव “अरूणिमा-2025” में 800 से अधिक बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति के हर रंग से दर्शकों को रूबरू कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस और सिक्किम के पूर्व चीफ सेक्रेट्री सुरेशचंद्र गुप्ता थे, जबकि अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुलतान सिंह रणवां ने की। विशिष्ट अतिथियों में नवलगढ़ की न्यायिक अधिकारी सुमन, डीएसपी राजवीर सिंह चम्पावत, तहसीलदार महेंद्र सिंह रत्नू और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ, जिसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को सजाया। बच्चों द्वारा श्लोक प्रस्तुतियां, योगा, ग्रुप डांस, पपेट डांस, और लावणी डांस जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विशेष रूप से कक्षा छह से आठ के बच्चों का “जग चंगा डांस” और “पपेट डांस” ने खूब तालियाँ बटोरी।
कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने मॉडल्स का प्रदर्शन किया। ये मॉडल्स समय-समय पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शित हो चुके हैं। इस अवसर पर 200 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा की टॉपर साक्षी को ₹15,000 से पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य छात्रों को भी विभिन्न पुरस्कार मिले। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनाने की अपील की, ताकि 2047 में एक विकसित भारत का सपना साकार हो सके।