बर्ड फेस्टिवल -2025 में सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तृतियां
बर्ड फेस्टिवल -2025 में सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तृतियां
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला प्रशासन, वन विभाग, छापर नगरपालिका व संप्रीति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित बर्ड फेस्टिवल -2025 अंतर्गत शनिवार शाम को विशाल सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया व मरूधर स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में गायक कलाकार रविन्द्र उपाध्याय, नृत्य कलाकार शहनाज फोगां, वाद्य यंत्र व गायक कलाकार युसूफ खान मेवाती की टीम, पक्षी विशेषज्ञ देवेन्द्र मिस्त्री ने मोरचंग व पक्षियों की आवाज, ऋचा मिस्त्री ने गिटार पर राजस्थानी संगीत आदि शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा।
छापर नगरपालिका अध्यक्ष श्रवण कुमार माली ने कलाकारों का स्वागत व अभिनंदन किया। सुजानगढ़ नगरपरिषद सभापति नीलोफर गौरी ने कलाकारों का सम्मान किया। ईओ भवानी शंकर व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।
इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एएसपी दिनेश कुमार, सुजानगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, बीदासर एसडीएम अमीलाल, सुजानगढ़ तहसीलदार राजू देवी, कानूनगो कन्हैयालाल स्वामी, रामकरण जाट, महेश शर्मा, मुदित तिवारी, पार्थ सोनी, चंद्रप्रकाश पेड़ीवाल, शंकरलाल सारस्वत, गजानंद स्वामी, देवकीनंदन सेन, मुकेश धाणक सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पक्षी विशेषज्ञ व नागरिक मौजूद रहे।