सरदारशहर कृषि मंडी में चोरी:24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद
सरदारशहर कृषि मंडी में चोरी:24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद

सरदारशहर : सरदारशहर में कृषि उपजमंडी से लगातार हो रही अनाज चोरी के मामले में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई गोरुराम प्रजापत ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वार्ड 5 निवासी किशनलाल (27) पुत्र भैराराम प्रजापत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कान्हा होटल के पास से ऑटो समेत पकड़ा। मामला तब सामने आया जब बन्धनाउ दिखनादा निवासी राकेश कुमार जाट ने गुरुवार शाम को शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से प्रतिदिन सुबह 5 बजे के आसपास उनकी दुकान के सामने रखे अनाज के कट्टों में से चोरी हो रही थी।
जांच में पता चला कि यह चोरी केवल एक दुकान तक सीमित नहीं थी। मंडी के अन्य दुकानदारों ने भी इसी तरह की चोरी की घटनाओं की पुष्टि की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और एएसआई गोरुराम प्रजापत को जांच सौंपी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर मामले की और जांच कर रही है।