झुंझुनूं : जरूरतमंद बच्चों को वितरण की पाठ्य सामग्री
जरूरतमंद बच्चों को वितरण की पाठ्य सामग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल रानी अहिल्या वीरा केंद्र झुंझुनूं द्वारा राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बाकरा में 56 विद्यार्थियों को गरम जुराब एवं स्कूल बैग वितरण किए गए। इस अवसर पर सुभाष रनवाह उप निरीक्षक संस्कृत शिक्षा बीकानेर संभाग चूरु, डॉक्टर सोनिया, केंद्राध्यक्ष आरती, बबीता, मोना, सुधा, मनीषा, सोनिया, मंजू, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीराए उपस्थित रही,
सचिव
वीरा सुधा पुनिया