राजकीय स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण:140 छात्रों को जीन माता की पहाड़ियां और पवन ऊर्जा संयंत्र का कराया भ्रमण
राजकीय स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण:140 छात्रों को जीन माता की पहाड़ियां और पवन ऊर्जा संयंत्र का कराया भ्रमण

सरदारशहर : सरदारशहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खेजड़ा दिखनादा के 140 छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण दल आज जीन माता पहुंचा। एक्सपोजर विजिट के तहत विद्यार्थियों को जीन माता की पहाड़ियों और हर्ष पर्वतराज स्थित पवन ऊर्जा संयंत्रों का भ्रमण कराया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य हरि प्रसाद सरावग और उपप्राचार्य श्रवण कुमार साहू ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। छात्रों को नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व और पवन ऊर्जा संयंत्रों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी जाएगी। यह भ्रमण छात्रों के लिए एक अनूठा शैक्षणिक अनुभव साबित होगा, जहां वे कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकलकर प्रकृति और आधुनिक तकनीक का संगम देख सकेंगे।