[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में हंगामा:चार जगह चक्का जाम, स्कूल-बाजार बंद; 300 पुलिसकर्मी तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में हंगामा:चार जगह चक्का जाम, स्कूल-बाजार बंद; 300 पुलिसकर्मी तैनात

नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में हंगामा:चार जगह चक्का जाम, स्कूल-बाजार बंद; 300 पुलिसकर्मी तैनात

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला निरस्त करने के फैसले के विरोध में युवा संगठनों ने आज (गुरुवार) से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शहर के चार प्रमुख स्थानों – सिरोही बाइपास तिराहा, भूदोली बाइपास, जीर की चौकी और मावंडा पर पूर्ण चक्का जाम कर दिया है।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। लगभग 300 रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है और आठ वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। रींगस एसडीएम बृजेश गुप्ता को सिरोही बाइपास, नेछवा एसडीएम राजवीर यादव को भूदोली बाइपास और श्रीमाधोपुर एसडीएम को खेतड़ी मोड़ की जिम्मेदारी दी गई है।

आंदोलन के कारण शहर में सभी निजी शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान और खनन गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं। एडीएम भागीरथ शाख के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के अनुसार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए खेतड़ी डिपो की बसों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। खेतड़ी से जयपुर जाने वाली बसें बबाई, चंवरा और मणकशास होते हुए वैकल्पिक मार्ग से संचालित की जा रही हैं, जबकि सीकर से दिल्ली की बसें झुंझुनूं, चिड़ावा और सिंघाना के रास्ते चलाई जा रही हैं।

Related Articles