सूदखोरों से परेशान परिवार, ठण्ड में बाहर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर
पीडित परिवार आत्महत्या करने पर विवश

सिंघाना : सिंघाना में सूदखारों का इतना प्रकोप है कि एक परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। पीड़ित पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठण्ड में सुशील जांगिड़ अपनी पत्नी, दो छोटे बच्चों और वृद्ध मां के साथ कई दिनों से घर के बाहर सोने को मजबूर हैं। क्योंकि सूदखोंरो ने पीड़ित के घर पर समान के साथ कब्जा कर लिया तथा घर पर ताला लगा दिया जबकि वह दावा करते हैं कि उन्होंने पूरा कर्ज ब्याज सहित चुका दिया है। इसके बावजूद सूदखोर उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं और उन्हें डराकर और धमकाकर अतिरिक्त पैसे की मांग कर रहा है।
पीड़ित सुशील जांगिड़ की जुबानी
पीड़ित सुशील जांगिड़ ने बताया कि उन्होंने पहले 4 लाख रुपए उधार लिए थे, जिसे ब्याज सहित चुका दिया गया। इसके बदले सूदखोर ने उनसे दो खाली स्टाप पेपर, पांच चेक और उनके गवाह धर्मेन्द्र से भी पांच चेक और खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। लेकिन, कर्ज चुकता करने के बावजूद सूदखोर दस्तावेज वापस नहीं कर रहा है और उनका डर दिखाकर उनसे और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा है। जब सुशील ने अतिरिक्त रकम देने से मना किया, तो सूदखोर ने उनके घर पर कब्जा कर लिया और मैनगेट पर ताला जड़ दिया। इस कारण सुशील और उसका परिवार दिन में घर के बाहर इधर-उधर घूमकर समय बिता रहा है, जबकि रात को कड़ाके की ठंड में घर के बाहर सोने को मजबूर है।
अब पीड़ित सुनील दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा है। उसने अपनी पीड़ा सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव को बताई। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। कड़कती ठण्ड में दो बच्चों व पत्नी व मां के साथ उन्हें घर के बाहर खुल्ले में सोना पड़ रहा है।
आत्महत्या की धमकी
पीड़ित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है। सुशील जांगिड़ का कहना है कि सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इनका कहना है
सुशील जांगिड़ का एसपी ऑफीस से परिवाद मिला था, लेकिन खुद सुशील जांगिड़ ने अभी तक मुझे कोई शिकायत नहीं की है। सुशील अपनी पीड़ा बताए और दस्तावेज लेकर आए। सुशील को न्याय दिलाया जाएगा। ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। – रामसिंह यादव, थानाधिकारी सिंघाना।
देखिये विडियो :