सीकर शहर की मुख्य सड़कों से हटाया अतिक्रमण:दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त, बेतरकीब तरीके से खड़ी गाड़ियों पर होगी कार्रवाई
सीकर शहर की मुख्य सड़कों से हटाया अतिक्रमण:दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त, बेतरकीब तरीके से खड़ी गाड़ियों पर होगी कार्रवाई

सीकर : सीकर शहर में ट्रैफिक पुलिस लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब नगर परिषद भी ट्रैफिक पुलिस के अभियान में शामिल हो चुकी है। उन्होंने आज सीकर शहर में मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण क्षेत्र में रखे गए सामान को भी जब्त किया गया।
ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष राहड़ ने बताया- आज कल्याण सर्किल,तबेला बाजार,स्टेशन रोड,लोहारू बस स्टैंड, श्रमदान मार्ग और एसके अस्पताल के पास से अतिक्रमण हटाया गया है। यहां सड़क किनारे फुटपाथ और नालों पर से भी अतिक्रमण हटाया गया है। तबेला मार्केट में भी लोगों से पहले समझाइश की गई थी लेकिन कुछ लोग नहीं माने। ऐसे में आज उन लोगों की दुकानों के बाहर अतिक्रमण क्षेत्र में रखा सामान जप्त किया गया है।
कार्रवाई के दौरान RAC की टीम,नगर परिषद की टीम साथ रही। राहड़ ने कहा कि शहर में ज्यादातर मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। अब शहर में सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी होने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी।