नवलगढ़ स्थापना दिवस पर बाबा रामसापीर का 27वां महोत्सव, विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
नवलगढ़ स्थापना दिवस पर बाबा रामसापीर का 27वां महोत्सव, विशाल भजन संध्या और भंडारे का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ में 30 और 31 जनवरी 2025 को बाबा रामसापीर के 27वें महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव नवलगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
30 जनवरी को एक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें फतेहपुर के संत रामदास चीमा बाबा और श्री रोशन नाथ महाराज अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर भक्ति रस में डूबेंगे।
31 जनवरी को विशाल भंडारा और महा आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेंगे और भंडारे का लाभ उठाएंगे। यह जानकारी बाबा रामदेव सेवा समिति ट्रस्ट नवलगढ़ के रमाकांत पारीक ने दी। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बाबा रामसापीर की कृपा प्राप्त करें।