[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में NSUI का विरोध-प्रदर्शन:सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला नहीं बनाने से आक्रोश, बोले- सरकार ने शेखावाटी से अन्याय किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लक्ष्मणगढ़ में NSUI का विरोध-प्रदर्शन:सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला नहीं बनाने से आक्रोश, बोले- सरकार ने शेखावाटी से अन्याय किया

लक्ष्मणगढ़ में NSUI का विरोध-प्रदर्शन:सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला नहीं बनाने से आक्रोश, बोले- सरकार ने शेखावाटी से अन्याय किया

सीकर : सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला निरस्त करने के विरोध में लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एनएसयूआई ने युवा आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस के बाहर सीएम भजनलाल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने कहा- भाजपा सरकार ने सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला निरस्त कर दिया है जो शेखावाटी के लोगों के साथ अन्याय है। नीमकाथाना के लोग पिछले कई वर्षों से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग कर रहे थे। जिले के साथ-साथ सरकार ने सीकर से संभाग का दर्जा भी छीन लिया जो उचित नहीं है। एनएसयूआई इसका विरोध करता है। सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले की बहाली को लेकर एनएसयूआई प्रदेश में आंदोलन करेगा।

आक्रोश रैली निकालते हुए कार्यकर्ता।
आक्रोश रैली निकालते हुए कार्यकर्ता।

नागा ने कहा- कांग्रेस की गहलोत सरकार ने राजस्थान में सालों से नए जिले व संभाग बनाने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सीकर जिले में से नीमकाथाना नया जिला बना दिया। साथ ही सीकर को संभाग बनाने की घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद भौगोलिक दृष्टि से भी सीमांकन किया गया और अधिसूचना जारी कर दी, जिसके बाद सीकर संभाग अस्तित्व में आया। सीकर संभाग में चूरु, झुंझुनूं, सीकर व नीमकाथाना जिलों को शामिल किया गया था।

एसडीएम ऑफिस के बाहर सीएम का पुतला फूंका गया।
एसडीएम ऑफिस के बाहर सीएम का पुतला फूंका गया।

पिछले 17 महीनों से सीकर संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की नियुक्ति की गई थी। प्रशासनिक ढांचा धीरे-धीरे कार्य करने लगा। संभागीय मुख्यालय पर पुलिस आईजी की नियुक्ति की गई और आईजी ऑफिस बना दिया गया। जिनमें काम होने लगा था। लेकिन अब यहां के लोगों को फिर से जयपुर चक्कर काटने पड़ेंगे। एनएसयूआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला निरस्त करने का आदेश रद्द कर बहाली के आदेश जारी करने चाहिए।

Related Articles