[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दरगाह हजरत मीरू शाह का 107 वां उर्स ‌ बड़ी ही अकीदत के साथ ‌ मनाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दरगाह हजरत मीरू शाह का 107 वां उर्स ‌ बड़ी ही अकीदत के साथ ‌ मनाया गया

दरगाह हजरत मीरू शाह का 107 वां उर्स ‌ बड़ी ही अकीदत के साथ ‌ मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ दरगाह हजरत मिरूशाह रह. अलैह ‌ का सालाना उर्स बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया ‌ वार्ड संख्या 59 ईदगाह मोहल्ले में 107 वर्ष पुरानी दरगाह के गद्दी नसीम ‌ पीर गुलाम नबी खा की सरपरस्ती में ‌ सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी ‌ हुई। सुबह 8:00 बजे बाद मिलाद शरीफ व नाते पाक ओर ‌ मौलानाओं द्वारा तकरीर का कार्यक्रम हुआ। दिन में 11: 00 बजे कव्वाली का आयोजन हुआ और‌ दरगाह कमेटी द्वारा चादर चढ़ाई गई ‌ फिर लंगर खोला गया आए हुए सभी जायरीनो ने लंगर में खाना खाया ‌ दिन भर कव्वाली यों का प्रोग्राम चलता रहा जायरीनों ने फूल माला और चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी और दुआएं की ‌ बगड़ दरगाह हज़रत इज्जतुल्लाह शाह के‌ पिर दिन मोहम्मद साहब ने बताया की‌ शेखावाटी अंचल की मशहूर दरगाह बगड़ शरीफ से निस्बत रखने वाले ‌ जो बुजुर्ग हुए हैं चाहे वह सीकर,चुरु ,झुन्झनू, क्षेत्र में ऐसी कई दरगाह -ए -खानकाए हैं ‌ सूफी संतों ने ‌ इस्लामियत के साथ इंसानियत और भाईचारे का पैगाम दिया। जो सूफी संत फकीर हुए हैं उनकी ‌ मजारों पर यहां आज भी उर्स भरे जाते हैं मेले लगते हैं । और जिन्होंने बादशाही की राजा महाराजा रहे उन्हें आज कोई याद करने वाला भी नहीं है इन फकीरों की दरगाहों पर हजारों की संख्या में लोग दुआएं मांगने आते हैं और भाई चारा सोहार्द का पैगाम देते हैं।‌

उर्स के मौके पर शहर काजी अहमद अली शाह,‌ पीर सैयद शाह, ‌ मौलाना अनीस रजा,‌ इनायत खान, डॉ इदरीश खान,‌ शोहेल कुरैशी, एडवोकेट हाकम अली खान, रिजवान खान, इमरान खान, मोइयूद्दीन मास्टर, ‌ चमन काजी, इस्लाम खान, जब्बार खान, महबूब खान नसवान,‌ लियाकत खान, सादिक खान आदि ने शिरकत की और ‌ पिर दिन मोहम्मद,‌ पीर गुलाम नबी ख़ां ‌ गद्दी नसीन दरगाह‌ ने अमन चैन भाईचारे ‌ और देश और दुनिया के लिए दुआएं की ‌ कुल की रस्म के साथ ही उर्स संपन्न हुआ।

Related Articles