जिला उपभोक्ता आयोग ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह:उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित
जिला उपभोक्ता आयोग ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह:उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने तिरंगा फहराया। इस दौरान जिला आयोग झुंझुनूं ने नवाचार के तहत उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया ।
जिला आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, जिला आयोग सदस्या नीतू सैनी, विद्युत विभाग के विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञा कुल्हार, अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह धनखड, सहायक राजस्व अधिकारी इकबाल अली, आयोग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी, कार्यालय सहायक एजाज़ नबी, आदिल फारुकी, सहायक कर्मचारी अमित कुमार शर्मा अधिवक्ता होशियार सिंह सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंकित बिश्नोई व आयोग के स्वच्छता प्रहरी मुकेश कुमार का उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।