[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादीयों में फिजूलखर्ची बंद करने की शपथ दिलाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादीयों में फिजूलखर्ची बंद करने की शपथ दिलाई

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शादीयों में फिजूलखर्ची बंद करने की शपथ दिलाई

चिड़ावा : निकटवर्ती गांव ओजटू में सांवरिया होटल में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी की अध्यक्षता में शादियों में शराब बंदी , फिजूलखर्ची बंद करने और शादियां दिन में करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने इस शपथ को हर घर पहुंचाने का संकल्प दिलाया। विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री रिटायर्ड एसआई कंवरपाल बलवदा, जिला उपाध्यक्ष सुबे. विरेन्द्र कोठारी व जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा ने बताया कि विवाह शादियों में थालियों में झुठा भोजन छोड़कर के अन्न का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए, बताया गया कि थाली में उतना ही लें, जितना खा सकें, थाली में झुठन छोड़कर अन्न का अनादर कभी भी नहीं करने की सलाह दी गई। इस मौके पर महासंघ के चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर ठोस कदम उठाने की मांग उठाई। इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल स्योराण, ब्लॉक महासचिव विकास कटेवा, ब्लॉक सचिव जयसिंह काजला, सुबे. मेजर हरलाल सिंह डांगी, सुबे. हिरालाल, इन्द्राज सिंह बोरायण, अंकित जाट व राजेन्द्र सिंह बालायन उपस्थित थे।

Related Articles