सरदारशहर में आपणी योजना की पाइपलाइन में लीकेज:पंचायत समिति और सीबीईओ ऑफिक के आगे भरा पानी, अधिकारी बोले-लीकेज की कर रहे पहचान
सरदारशहर में आपणी योजना की पाइपलाइन में लीकेज:पंचायत समिति और सीबीईओ ऑफिक के आगे भरा पानी, अधिकारी बोले-लीकेज की कर रहे पहचान

सरदारशहर : सरदारशहर में आपणी योजना की पाइपलाइन लीकेज से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। तिरंगा चौक के पास मेगा हाईवे पर पंचायत समिति और सीबीईओ कार्यालय के सामने जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा आपणी योजना के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आपणी योजना के अधिशासी अधिकारी रामदेव पारीक ने कहा- लीकेज वाले स्थानों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को राहत मिलेगी।