[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में गैराज के ताले तोड़कर लाखों की चोरी:चांदी के सिक्के व कैश चोरी कर भागे, वारदात से पहले सीसीटीवी की केबल काटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में गैराज के ताले तोड़कर लाखों की चोरी:चांदी के सिक्के व कैश चोरी कर भागे, वारदात से पहले सीसीटीवी की केबल काटी

सीकर में गैराज के ताले तोड़कर लाखों की चोरी:चांदी के सिक्के व कैश चोरी कर भागे, वारदात से पहले सीसीटीवी की केबल काटी

सीकर : ऑटो पार्ट्स गैराज के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर रात को गैराज के ताले तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए के पार्ट्स व कैश चोरी कर भाग गए। घटना सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना क्षेत्र की है।

गैरेज के ताले तोड़कर चोरी

पुलिस को दी रिपोर्ट में रोहिताश (49) निवासी वार्ड नंबर-1 अग्रसेन भवन के पास रामगढ़ सेठान, सीकर ने बताया कि अग्रसेन भवन के सामने रोहित ऑटो पार्ट्स के नाम से उसका गैराज है। देर रात को चोर गैराज के ताले तोड़कर पीछे से अंदर घुसे। चोरों ने सबसे पहले घुसते ही सीसीटीवी की केबल काट दी। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोर गैराज से तीन चांदी के सिक्के 93 हजार कैश व पार्ट्स कर ले गए। सुबह जब गैराज मालिक गैराज पर आया तो उसने देखा कि गैराज के ताले टूटे हुए थे और अंदर से चोरी हो चुकी थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई पवन कुमार कर रहे हैं।

Related Articles