[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद राहुल कस्वां बोले- राजेंद्र राठौड़ का गुंडाराज चल रहा:यहां डबल इंजन को चलने नहीं देगा; घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर कर रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसद राहुल कस्वां बोले- राजेंद्र राठौड़ का गुंडाराज चल रहा:यहां डबल इंजन को चलने नहीं देगा; घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर कर रहे

सांसद राहुल कस्वां बोले- राजेंद्र राठौड़ का गुंडाराज चल रहा:यहां डबल इंजन को चलने नहीं देगा; घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर कर रहे

चूरू : चूरू सांसद राहुल कस्वां ने एक बार फिर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- लोगां न तारानगर में मोरया बुलाया, उन बातों को एक साल से भी ऊपर हो गया है। ये भजनलाल की सरकार है, पर भजनलाल जी को यह पता नहीं यहां काका (राजेंद्र राठौड़) का गुंडा राज चल रहा है।

इस गुंडा राज को रोकने का टाइम आएगा। मुख्यमंत्री विकसित भारत का सपना देख रहे हैं। डबल इंजन की बात कर रहे हैं। उनको पता नहीं ये काका तारानगर में डबल इंजन को चलने नहीं देगा। यह घर-घर जाकर लोगों को टॉर्चर करने का काम कर रहा है। जनता ने चुनावों में दो बार जवाब दे दिया। एक बार तो मोरया उड़ा दिया और खाज मिटाई, पर काका की खाज ढंग से मिटी नहीं है। एक बार खाज ढंग से मिट जाएगी तो काका का जिक्र ही नहीं होगा।

कस्वां चूरू के तारानगर इलाके की खरतवासिया ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- डबल इंजन के नाम पर वोट लेने वालों का एक इंजन तो आज तक बंद ही पड़ा है। विकास के काम करवाना तो दूर, चलती हुई योजनाओं और संस्थाओं को बंद करने का काम किया जा रहा है। कभी जिले खत्म तो कभी स्कूल बंद। प्रदेश सरकार किस रास्ते चल रही है, समझ से परे है। न कोई नीति और न नीयत।

काका को त्यागने पर दिन फिरेंगे

सांसद ने कहा- मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं कि एक बार काका को त्याग दो, दिन फिर जाएंगे। ये दो-तीन साल और है फिर क्या होगा। एक-एक जो बंदा गया है, हमारा वो वापस तारानगर आएगा। आप कितना भी टॉर्चर कर लो या चीज उल्टी भी पड़ सकती है। इस काका को तो भविष्य में चुनाव लड़ना नहीं है, हमें तो चुनाव लड़ना है।

चालान कटवाने और वीसीआर भरवाने के लगाए आरोप

कस्वां ने कहा कि आप कभी किसी की गाड़ी पकड़ रहे हो, कभी किसी का चालान कटवा रहे हो। किसान की वीसीआर भरवा रहे हो। किसान की लकड़ी की गाड़ी भर ली आपने। ये किसानी का क्षेत्र है। किसान आपकी इस पकड़ा पकड़ी से डरेगा नहीं। मैं आपको बता रहा हूं, बार-बार हो रही यह चीजें आप रोको। आपको कुछ करना है तो किसान के लिए कुछ काम करने की बात करो।

वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने सांसद पर पलटवार किया।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने सांसद पर पलटवार किया।

कस्वां ने भाषा की मर्यादा को ताक पर रख दिया

चूरू भाजपा जिला मंत्री संदीप कुमार ने सांसद राहुल कस्वां पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कस्वां दो समाजों के बीच वैमनस्य पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। कस्वां राजेंद्र राठौड़ जैसे सम्मानित नेता के लिए ‘गुंडा’, ‘खाज-खुजली’ और ‘टॉर्चर’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

संदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से कस्वां राजेंद्र राठौड़ को दुश्मन की तरह देख रहे हैं। जब भी वे राठौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ देखते हैं, सोशल मीडिया पर आक्रामक टिप्पणियां करने लगते हैं। उन्होंने तारानगर की ग्राम पंचायत खरतवासिया में हुए एक कार्यक्रम में भाषा की मर्यादा को भी ताक पर रख दिया।

Related Articles