[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में 30 जनवरी को चक्का जाम करने की घोषणा:जिला हटाने के विरोध में प्रदर्शन, अभिभाषक संघ ने जनहित याचिका दायर की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में 30 जनवरी को चक्का जाम करने की घोषणा:जिला हटाने के विरोध में प्रदर्शन, अभिभाषक संघ ने जनहित याचिका दायर की

नीमकाथाना में 30 जनवरी को चक्का जाम करने की घोषणा:जिला हटाने के विरोध में प्रदर्शन, अभिभाषक संघ ने जनहित याचिका दायर की

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला निरस्त करने पर जिला अभिभाषक सघ ने 30 जनवरी को चक्का जाम करने की घोषणा की है। साथ ही संघ ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसे लेकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सत्यनारायण यादव ने बताया कि नीमकाथाना जिला बनाए जाने की पूर्व घोषणा को अचानक निरस्त करने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि ये फैसला न केवल अनुचित है, बल्कि जनता के साथ विश्वासघात भी है, क्योंकि इससे क्षेत्र के नागरिकों को मिलने वाली प्रशासनिक और विकास संबंधी सुविधाओं का लाभ छिन जाएगा।

याचिका में स्टेट ऑफ राजस्थान, प्रिंसिपल सेक्रेटरी गवर्नमेंट रेवेन्यू और हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी के ललित के पंवार को पक्षकार बनाया गया है। यादव ने बताया कि याचिका में दो प्रमुख बिंदु उठाए गए हैं – पहला, नीमकाथाना जिला बनने की पात्रता रखता था, उसे किस आधार पर हटाया गया ? दूसरा, नीमकाथाना हरियाणा सीमा से लगा क्षेत्र है, जहां जिला बनने से अपराधों पर अंकुश लगा था, लेकिन अब कानून व्यवस्था प्रभावित होगी।

इस दौरान उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव राजेंद्र गोठवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल नटवाड़िया, संयुक्त सचिव हरि सिंह सैनी और सामाजिक सचिव शाहरुख खान मौजूद थे।

Related Articles