शराब देने से मना करने पर ठेके पर तोड़फोड़:बोलेरो सवार बदमाशों ने सरियों से गेट तोड़ा, सेल्समैन को दिखाई पिस्तौल
शराब देने से मना करने पर ठेके पर तोड़फोड़:बोलेरो सवार बदमाशों ने सरियों से गेट तोड़ा, सेल्समैन को दिखाई पिस्तौल

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शराब देने से मना करने पर बदमाशों ने हंगामा कर दिया। बोलेरो में सवार होकर आए 10-12 बदमाशों ने सेल्समैन पर बंदूक तान दी और लोहे के सरिये से गेट पर हमाल कर दिया। मामला गणेश्वर में शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे का है।
सेल्समैन कपिल कुमार ने बताया कि रात करीब 8ः30 बजे एक बोलेरो गाड़ी ठेके पर आई। बोलोरो में सवार एक युवक शराब लेने के लिए आया तो उससे कहा कि शराब ठेका बंद हो चुका है और शराब नहीं मिलेगी। इसके बाद दूसरा बदमाश उस गाड़ी से हाथ में लोहे का सरिया लेकर उतरा। उस बदमाश ने गेट पर वार किया और गाली गलौज की।

सेल्समैन ने बताया कि गाड़ी में से एक बदमाश और उतर कर आया उसके हाथ में पिस्तौल थी। उसने पहले एक हवाई फायर किया। उसके बाद शराब ठेके के बाहर खड़ी दो बाइकों में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि सेल्समैन ने फायरिंग की बात कही थी, लेकिन जांच में ये सामने नहीं आया। आसपास के घरों में रहने वालों से पूछताछ में भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल जरूर थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।