जयपुर के डीटीओ के पास 50 करोड़ की जमीन:यूपी में करोड़ों की प्रॉपर्टी; विदेश घूमने पर 50-लाख खर्च किए, लॉकर में मिली डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी
जयपुर के डीटीओ के पास 50 करोड़ की जमीन:यूपी में करोड़ों की प्रॉपर्टी; विदेश घूमने पर 50-लाख खर्च किए, लॉकर में मिली डायमंड-गोल्ड ज्वेलरी

जयपुर : जयपुर के विद्याधर नगर जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) संजय शर्मा के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की रेड में आय से दोगुनी संपत्ति मिली है। शुक्रवार को एसीबी की टीम संजय शर्मा और उनकी पत्नी को लेकर बैंक गई थी। एसीबी ने संजय के दो बैंक लॉकर खोले। लॉकर में 23 लाख रुपए कीमत के डायमंड और सोने-चांदी के गहने मिले।
यूपी के अलीगढ़ में 510 वर्गगज के दो प्लॉट के डॉक्युमेंट मिले हैं। पत्नी के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन मिला है। एसीबी की टीम 10 अकाउंट से हुए ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है। यूपी के मुरादाबाद में मिली 25 बीघा जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। संजय ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। परिवार ने विदेश घूमने पर 50 लाख रुपए खर्च किए हैं। इसके साथ ही करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति एसीबी के हाथ लगी है।

एसीबी डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया- डीटीओ संजय शर्मा के 10 ठिकानों पर एसीबी की टीमों ने छापेमारी की थी। प्रारंभिक जांच में करीब 6.18 करोड़ की संपत्ति मिली, जो आय से 4 करोड़ रुपए अधिक है। संजय के घर में पत्नी और बच्चों सहित 10 लोगों के बैंक अकाउंट, 3 बड़े लॉकर, शेयर्स, प्रॉपर्टी के डॉक्युमेंट, सोने-चांदी के गहने मिले हैं। संजय ने रिश्तेदारों के नाम संपत्तियां खरीद रखी हैं।
यूरोप-अमेरिका ट्रिप पर लाखों किए खर्च
डीटीओ के दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा यूएसए में पढ़ाई कर रहा है। दूसरा सिंधिया स्कूल ग्वालियर में पढ़ाई करने के बाद लंदन में पढ़ रहा है। बेटी ने डीपीएस से पढ़ाई करने के बाद कजाकिस्तान से एमबीबीएस किया है। दस्तावेजों की जांच में एसीबी टीम को परिवार के लोगों के यूरोप और अमेरिका दौरों पर 50 लाख रुपए खर्च करने की जानकारी सामने आई है। विदेश दौरे पर संजय शर्मा खुद के खर्च पर गए या टिकट व रहने-खाने का खर्च किसी दूसरे ने उठाया, इसकी जांच की जाएगी।

कहां से क्या मिला
- एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वैशाली नगर थाने के पास डीटीओ संजय शर्मा के घर और उनके छोटे भाई अजय के घर पर एक साथ छापा मारा।
- वैशाली नगर में एसकेजे ज्वेलर्स के शोरूम पर भी जांच की गई है। पता चला कि एसकेजे ज्वेलर्स में निवेश किया है। इसके माध्यम से सोने की खरीद-बिक्री भी हुई है।
- भरतपुर में कप्तान कॉलोनी में डीटीओ संजय शर्मा के पुराने मकान पर भी सर्च की गई है।
- उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में की गई छापेमारी में 25 बीघा जमीन मिली है। यहां जमीन के काश्तकार और उनके नाम से जॉइंट अकाउंट का भी पता चला।
- विद्याधर नगर ऑफिस में उनके रूम से फाइलें जब्त की गईं।
- सांगानेर में प्रॉपर्टी डीलर श्याम लाल के घर में छापा मारा, जिसमें प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। डीटीओ शर्मा ने श्याम लाल के साथ मिल कर कई जगह प्रॉपर्टी में निवेश किया है।
- अलीगढ़ के चंदौसी में उनके मकान में भी प्रॉपर्टी को लेकर सर्च की गई।
- जयपुर के श्याम नगर में डीटीओ शर्मा की भांजी के यहां भी सर्च की गई। इसमें पाया कि डीटीओ शर्मा ने खुद के रुपए से भांजी के नाम पर पांच्यावाला में 500 वर्गगज का प्लॉट और वैशाली नगर में एक फ्लैट लिया था। बाद में काफी कम कीमत पर दोनों संपत्तियों को अपने और पत्नी के नाम करवाने के दस्तावेज मिले हैं।