राजकुमार सैनी बने स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष
राजकुमार सैनी बने स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : राजस्थान शिक्षा में निजी स्कूलों का सबसे बड़ा संगठन स्कूल शिक्षा परिवार जिला झुंझुनूं के तत्वावधान में शुक्रवार को कोठी रोड स्थित भारती पब्लिक स्कूल में स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला अध्यक्ष सुभाष बुगालिया की अध्यक्षता में नवलगढ़ ब्लॉक के निजी शिक्षण संस्था संचालकों की बैठक हुई। जिसमें भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक राजकुमार सैनी को सर्वसम्मति से निजी स्कूलों का सबसे बड़ा संगठन स्कूल शिक्षा परिवार नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। राजकुमार सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर निजी स्कूल संचालकों ने साफा, माला पहनाकर राजकुमार सैनी के भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर निजी स्कूलों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। आर टी ई का समय पर भुगतान करने के लिए सरकार को ज्ञापन देने व उच्च अधिकारियों से मिलने का निर्णय किया गया। शिक्षा में नवाचारों के लिए भी अपने अपने स्कूल के टीचर्स को नई एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार ट्रेंड करने हेतु योजना बनी। नवलगढ़ स्कूल शिक्षा परिवार संगठन के विस्तार करने का भी निर्णय लिया गया।इस अवसर पर नवलगढ़ ब्लॉक के संरक्षक धर्मपाल साहू, सुनील कुमार सैनी रामपुरा, अटल बिहारी सैनी, जिला महामंत्री जमीर आरिफ, राजेंद्र प्रसाद सैनी,सुभाष महन खिरोड़, सुरेंद्र सिंह ढाका ,दीपचंद कुलदीप,सौरभ सैनी, रामकृष्ण राड़, सांवरमल सैनी, सुभाष बंगलिया,कृष्ण कुमार दायमा ,राजकुमार सैनी सहित कई स्कूल संचालक उपस्थित थे।
जिला प्रभारी कृष्ण कुमार दायमा तथा जिला अध्यक्ष सुभाष बंगलिया ने नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सैनी को 15 दिनों में ब्लॉक कार्यकारणी बनाने का निर्देश दिया।