इंडियन फैशन का भव्य शुभारंभ
इंडियन फैशन का भव्य शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : इंडियन फैशन के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोएब खत्री ने रेडीमेड और फुटवियर शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर शोएब खत्री ने पारंपरिक तरीके से रिबन काट कर शोरूम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जावेद, उस्मान तेली, असलम, रवि चिरानियां, सुभाष चिरानिया, शिवरतन मुरारका, आजाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शोरूम का उद्घाटन नवलगढ़ में फैशन की दुनिया में एक नया और आकर्षक कदम साबित हो सकता है, जो स्थानीय बाजार को और भी विकसित करेगा।
स्थानीय लोगों के बीच इस उद्घाटन की काफी चर्चा हो रही है, और यह शोरूम नवलगढ़ में फैशन और स्टाइल के प्रति एक नया रुझान पैदा कर सकता है।