मुकुंदगढ़ बालिका स्कूल का वार्षिक उत्सव:छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित
मुकुंदगढ़ बालिका स्कूल का वार्षिक उत्सव:छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ स्थित पीएम श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान समारोह और पूर्व छात्र मिलन सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
विधायक विक्रम सिंह जाखल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। साथ ही सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा, चेयरमैन मनीष चौधरी और एडीईओ उम्मेद सिंह महला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी तंवर और स्टाफ सदस्यों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्राचार्या मीनाक्षी तंवर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुरारी मुरारका, सुशील टेलर, ओमप्रकाश बिर्ख, विनोद बिर्ख, गोविन्द शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनीष डोटासरा, महेश जादम, महेश पसोरिया, विनोद सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।