नीमकाथाना होजरी एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी का गठन:नितेश अग्रवाल बने अध्यक्ष, निशांत मित्तल उपाध्यक्ष; पूरी टीम ने ली शपथ
नीमकाथाना होजरी एसोसिएशन में नई कार्यकारिणी का गठन:नितेश अग्रवाल बने अध्यक्ष, निशांत मित्तल उपाध्यक्ष; पूरी टीम ने ली शपथ

नीमकाथाना : नीमकाथाना में होजरी एवं रेडीमेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी होटल में संपन्न हुआ। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
चुनाव अधिकारी संजय अग्रवाल ने नई टीम को शपथ दिलाई, जिसमें उपाध्यक्ष निशांत मित्तल, महामंत्री नितेश गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग और मंत्री जितेन्द्र सोमानी शामिल हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौधरी, महामंत्री अनिल पंसारी, कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता और अग्रवाल समाज नीमकाथाना के अध्यक्ष कमलेश मेगातीया ने की।
शपथ ग्रहण के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर और नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वे पूरी टीम के साथ मिलकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और सभी सदस्यों के सुख-दुख में साथ रहेंगे। उन्होंने जल्द ही नई कार्यकारिणी के गठन का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर नरेन्द्र चेतानी, मनीष गर्ग और नितेश गोयल ने भी संगठन की एकता और सुचिता पर जोर दिया।