नीमकाथाना जिला अस्पताल को मिली सौगात:55 तरह की जांचों की मिलेगी सुविधा, शिविर का किया निरीक्षण
नीमकाथाना जिला अस्पताल को मिली सौगात:55 तरह की जांचों की मिलेगी सुविधा, शिविर का किया निरीक्षण

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला अस्पताल में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने हार्मोन एनालाइजर मशीन का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक मशीन से अब मरीजों को 55 तरह की जांचों की सुविधा मिलेगी।
पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत के अनुसार, इस मशीन की शुरुआत से मरीजों को निजी लैब में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी। बाजार में थायराइड की जांच के लिए 500-550 रुपए, विटामिन जांच के लिए 1200-1300 रुपए, अनफर्टिलिटी टेस्ट के लिए 1500-2000 रुपए, प्रोटेस्ट जांच के लिए 1000-1500 रुपए और शुगर की एचबीए1सी जांच के लिए 1000-1100 रुपए खर्च होते हैं।
नई मशीन से हार्मोन्स, विटामिंस, प्रोटेस्ट, थायराइड, अनफर्टिलिटी, शुगर के साथ-साथ कार्डियक, मेटाबोलिक और लीवर संबंधी जांचें भी की जा सकेंगी। अस्पताल में सुबह 9 से 12 बजे तक मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे और कुछ ही घंटों में जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस अवसर पर सीएमएचओ विनय गहलोत, बीसीएमएचओ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह शेखावत और अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर कमल सिंह शेखावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बाजोर ने इस दौरान निरोगी राजस्थान शिविर का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।