डॉ उपेंद्र कटारिया ने प्रथम प्रयास में FMGE मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण किया
डॉ उपेंद्र कटारिया ने प्रथम प्रयास में FMGE मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
चवरा : पोंख के लाडले डॉ उपेंद्र कटारिया ने प्रथम प्रयास में FMGE मेडिकल टेस्ट 193 अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर गांव में व परिवार में खुशी का माहौल है। डॉ उपेंद्र कटारिया उदयपुरवाटी उपखंड के नगरपालिका पोंख के निवासी हैं। डॉ उपेंद्र कटारिया के पिताजी शिक्षाविद समाजसेवी मंगलचंद सैनी शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा के कार्य में अग्रणी श्रेणी में आते हैं। वही डॉक्टर उपेंद्र कटारिया की माताजी गांव में ही आरडी चिल्ड्रन एकेडमी इंग्लिश मीडियम संस्थान संचालित करते हैं। डॉ उपेंद्र कटारिया की इस उपलब्धि पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत रूप से शुभचिंतकों द्वारा बधाई संदेश लगातार दिए जा रहे हैं