[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की मूर्ति का अनावरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की मूर्ति का अनावरण

शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की मूर्ति का अनावरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

कैरू : बुधवार को कैरू में वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का आयोजन अभयनाथ के सानिध्य में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रमसिंह जाखल मौजूद थे। कार्यक्रम में शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया गया और शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की वीरता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि झुंझुनूं की धरती वीरों की धरा है और यहां के लोग देश की सेवा में हमेशा अग्रसर रहे हैं। विधायक ने कहा कि शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके परिवारों का सम्मान किया जाए और उनकी संघर्षों की गाथाओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए। शहीदों की प्रतिमाएं युवाओं को प्रेरणा देती हैं और उनका प्रेरणादायक जीवन हमें अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करता है।

विधायक ने इस अवसर पर एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने चक्की स्टैंड से शहीद स्मारक तक सड़क बनाने की बात कही, जिससे शहीद स्मारक तक पहुंचने में आसानी हो सके।

इस समारोह की अध्यक्षता सरपंच संतोष देवी ने की। जिप सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, रामावतार नारनोलिया और पूर्व सरपंच मूलचंद इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दौरान शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया गया और उनकी उपस्थिति में शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया।

समारोह के अंत में उपस्थित लोगों ने शहीद प्यारेलाल कानसुजिया की वीरता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्ष को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों, समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी संख्या उपस्थित थी।

समारोह के आयोजकों और उपस्थित जनसमूह ने शहीदों की यादों को संजोने और उनके परिवारों के प्रति समर्थन और सम्मान दिखाने की आवश्यकता को जोर दिया।

Related Articles