वाह फतेहपुर के नेताओं सैल्यूट आपको, इंसानियत को शर्मशार करती साईं बाज़ार के विकास की तस्वीरे
वाह फतेहपुर के नेताओं सैल्यूट आपको, इंसानियत को शर्मशार करती साईं बाज़ार के विकास की तस्वीरे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब खान
फतेहपुर : गत वर्षों से फतेहपुर शहर के साईं बाज़ार के हालात बद से बदतर हो गए हैं। जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस तरफ नहीं रहा, साईं बाज़ार के लोगो की हर दिन की शुरुआत गटर के गन्दे बदबूदार पानी ओर कीचड़ से होती है, लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और पास ही में मस्जिदें भी है रोज लोगों को छींटे लगना स्कूल के बच्चों को इस गन्दे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। कई बार अवगत कराने के बावजूद भी फतेहपुर शहर के जनप्रतिनिधि मौन है। फतेहपुर कस्बे के सभी नेता इस रास्ते से गुजरते हैं फिर भी साईं बाज़ार की टूटी सड़कों की मरम्मत और खुले चैम्बरों से गंदगी सड़क पर फैलना साथ ही साथ गटर का गंदा पानी भी सड़क पर उतर आता है मोहल्ले वालों ने वार्ड पार्षद, चेयरमैन, विधायक तक को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं, अब देखना ये है की शहर के जनप्रतिनिधि कब जागते हैं।