राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में दहेज व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव पारित
राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक में दहेज व फिजूलखर्ची बंद करने का प्रस्ताव पारित

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में पंचायत समिति के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ के झुंझुनूं जिला सचिव उमेद झाझड़िया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया को प्रस्ताव भेजा गया। प्रस्ताव में सर्वसहमति से फैसला लिया गया कि शादीयों में होने वाले फिजूलखर्ची को बंद की जाये। इसी समय जिला सचिव उमेद झाझड़िया ने बताया कि शादीयों में फिजूलखर्ची को खर्चे बंद करते हुए गांवों में एक साथ बैठकर के मिलजुलकर के सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये जाये, जिससे नाममात्र के खर्चे में शादीयां सम्पन्न होंगी । इस अवसर पर मनीराम चौधरी, धर्मवीर थाकन, बजरंग गिल, बलबीर सिंह, नरेंद्र महला, दयाराम, भोमसिंह, अमीत कुमार, अनिश पुनिया व दलिप झाझड़िया उपस्थित थे।