भापर गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की
भापर गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:जिला कलेक्टर से मिले ग्रामीण, ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की

सूरजगढ : सूरजगढ उपखण्ड के भापर गांव को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव भापन वर्तमान में काजड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, लेकिन यह पंचायत उनसे काफी दूरी पर स्थित है, जिससे आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि भापर गांव राज्य सरकार की ग्राम पंचायत नवनिर्माण की गाइडलाइन को पूरा करता है और इसे नई ग्राम पंचायत बनाया जाना चाहिए।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि अगर भापर को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाता है, तो सरकारी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको देखते हुए कई गांवों से ऐसी मांगें पहले भी उठाई जा रही है।