[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा:भट्टा मालिक और उसके साथियों पर आरोप, मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा:भट्टा मालिक और उसके साथियों पर आरोप, मामला दर्ज

ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा:भट्टा मालिक और उसके साथियों पर आरोप, मामला दर्ज

पचेरी कलां : झुंझुनू के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा मालिक और उसके साथियों द्वारा मेघपुर-पाथरोली गांव स्थित ओपीवाई यादव ईंट भट्ठे पर एक ट्रैक्टर चालक को रातभर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।

पीड़ित चिमनलाल मेघवाल ने बताया कि वह बलदेव मीणा का ट्रैक्टर चलाता है और नवलगढ़ एरिया में ईंटों की सप्लाई करता है। शनिवार शाम को ईंटें लोड करने के बाद जब वह मुनीम को पैसे देकर ठेकेदार के दफ्तर में पानी पी रहा था, तभी ठेकेदार विनोद, मुनीम बलराज और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उसे रात भर बंधक बनाए रखा और काली स्कॉर्पियो में ले जाकर अन्य स्थान पर भी प्रताड़ित किया। इस दौरान उससे ट्रैक्टर मालिक को फोन करवाकर पैसों की मांग की गई।

दूसरी तरफ, भट्ठा मालिक का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक बिल से अधिक ईंटें ले जा रहा था। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है, और जांच बुहाना डिप्टी को सौंप दी है।

ट्रैक्टर मालिक से मांगे रुपए

मारपीट के दौरान आरोपियों ने चिमनलाल के फोन से ट्रैक्टर मालिक बलदेव मीणा को फोन करवाया और एक लाख 12 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर ऐसे ही मारपीट करने की धमकी दी। सुबह शौच का बहाना बनाकर वह भट्टे से भाग आया और किसी अन्य के फोन से ट्रैक्टर मालिक बलदेव मीणा को फोन किया।

दो ऑडियो भी वायरल

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर कर रहे हैं। इस घटना से जुड़े दो आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें चिनमलाल की चीख पुकार के अलावा आरोपियों द्वारा की गई गाली गलौज और रुपए लाने की धमकी की आवाजें सुन रही है।

इनका कहना है

पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है अनुसंधान किया जा रहा है।

-नोपाराम भाकर डीएसपी बुहाना

Related Articles