[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएम बोले- मैं डोटासरा की भाषा पर नहीं जाऊंगा:बैरवा ने कहा- बजट देने में भेदभाव नहीं करती भाजपा; सीकर में सांगलिया धूणी के किए दर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डिप्टी सीएम बोले- मैं डोटासरा की भाषा पर नहीं जाऊंगा:बैरवा ने कहा- बजट देने में भेदभाव नहीं करती भाजपा; सीकर में सांगलिया धूणी के किए दर्शन

डिप्टी सीएम बोले- मैं डोटासरा की भाषा पर नहीं जाऊंगा:बैरवा ने कहा- बजट देने में भेदभाव नहीं करती भाजपा; सीकर में सांगलिया धूणी के किए दर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा आज सांगलिया धूणी के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज का आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात की। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से भाजपा के मंदिर-मंदिर घूमने वाले बयान पर बोले- मैं उनकी भाषा पर नहीं जाऊंगा। सरकार जो भी काम कर रही है समीक्षा करके कर रही है। बजट पर बोलते हुए कहा- हमारी डबल इंजन की सरकार ने जो पहले राजस्थान को बजट दिया था। यह बजट उससे भी अच्छा होगा।

दर्शन करते हुए डिप्टी सीएम।

सीकर से गए झुंझुनूं

बैरवा ने कहा-हमारी सरकार सभी विधानसभाओं को बराबर बजट देती है और कांग्रेस-बीजेपी में भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा- सांगलिया धूणी एक आस्था का केंद्र है। बता दे कि इससे पहले 17 जनवरी को डिप्टी सीएम दिया कुमारी, सहित राजस्थान सरकार के कई मंत्री भी सांगलिया धूणी दर्शन करने आए थे। तब दिया कुमारी ने कहा था कि आध्यात्मिक शिक्षा देने में सांगलिया धूणी का अहम योगदान है। इसके बाद वे झुंझुनूं के लिए रवाना हो गए।

Related Articles