स्नैपचैट पर दोस्ती कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सादुलशहर इलाके में दबिश देकर पकड़ा,पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे
स्नैपचैट पर दोस्ती कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने सादुलशहर इलाके में दबिश देकर पकड़ा,पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड किए थे

सीकर : सीकर की महिला थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 26 साल की युवती से रेप कर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्नैपचैट के जरिए दोस्ती करके पीड़िता को अपने जाल में फंसाया था
महिला थाना पुलिस के अनुसार 13 दिसंबर को 26 साल की पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि अभिषेक पुत्र हंसराज निवासी पंजाब ने स्नैपचैट पर उसके साथ दोस्ती की। इसके बाद सीकर शहर में उसे होटल में ले जाकर जबरदस्ती रेप किया। आरोपी ने रेप करने के दौरान अपने मोबाइल में पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर भी आरोपी ने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया।
इसके बाद अब मामले में पुलिस ने अभिषेक(22) पुत्र हंसराज निवासी भाटी स्कूल के पास, अमरपुरा जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को सादुलशहर में पंजाब रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर पकड़ा। आरोपी की गिरफ्तारी में ASI भंवरलाल सहित अन्य टीम शामिल रही।