राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु भी चेता करे भजन लाल सरकार : शेखावत
राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु भी चेता करे भजन लाल सरकार : शेखावत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : फिल्म निर्माता एवं निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहां एक बयान जारी करते हुए कहा कि राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु भी सरकार चेता करे। शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है परन्तु राजस्थानी सिनेमा के उत्थान हेतु एक वर्ष गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं किया है। जबकि कला एवं संस्कृति विभाग है, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी खुद कला एवं संस्कृति मंत्री हैं। हजारों कर्मचारी और अधिकारी हैं, दफ्तर हैं, बजट आता है, सब कुछ है। उसके बाद भी जो मूल काम है राजस्थानी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का, वो शून्य है। शेखावत ने कहा कि यहां भाजपा सरकार का दूसरा वर्ष चल रहा है, दुर्भाग्य इस बात का है कि आज तक न तो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थानी सिनेमा के विकास हेतु कुछ बोले हैं और ना ही उप मुख्यमंत्री एवं कला एवं संस्कृति मंत्री दीया कुमारी ने कुछ कहा है। परिणाम स्वरूप कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विभाग को राजस्थानी सिनेमा के विकास की बात याद दिलवाने में भी कोई कमी नहीं रखी है। चूरू और झुंझुनूं के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को भी दो बार अर्जी देकर कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखी गई राजस्थानी फिल्मों को अनुदान राशि जारी करवाने की मांग की जा चुकी है। दुखद बात यह है कि आज तक किसी ने कोई जवाब तक नहीं दिया है। शेखावत ने कहा कि इस प्रकार राजस्थान में भाजपा सरकार फिल्म निर्माताओं का विश्वास खो रही है, जो कि राजस्थानी सिनेमा और खुद सरकार के लिए अहितकारी है। शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को इस संबंध में गंभीरता से सोचना चाहिए। कांग्रेस सरकार द्वारा वंचित रखी गई राजस्थानी फिल्म बावळती सहित अन्य को तुरंत अनुदान राशि जारी करनी चाहिए। साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विकास के लिए ठोस कदम उठाए।