[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:573 मरीजों की हुई जांच, 126 का मोतियाबिंद का ऑपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:573 मरीजों की हुई जांच, 126 का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

चिड़ावा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर:573 मरीजों की हुई जांच, 126 का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

चिड़ावा : चिड़ावा के पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ने स्थानीय लोगों को बड़ी राहत दी है। समीर ऑप्टिकल्स, फ्रैंड्स फॉरएवर ग्रुप और मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ के संयुक्त प्रयास से 12 जनवरी को आयोजित इस शिविर में कुल 573 मरीजों की जांच की गई।

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. श्रद्धा सिंह और उनकी टीम ने मरीजों की जांच के दौरान 167 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान की। इनमें से 126 मरीजों का 16, 17 और 18 जनवरी को मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ में नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। सभी ऑपरेशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव और उनकी टीम ने किए।

शिविर में मरीजों की बीपी और शुगर की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ दवाइयां भी मुफ्त दी गईं। कड़ाके की सर्दी के बावजूद सैकड़ों मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। मरीजों को ऑपरेशन के लिए बस से बहरोड़ ले जाया गया और ऑपरेशन के बाद उसी दिन वापस चिड़ावा लाया गया।

इस सफल आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज दाधीच सहित पूरे स्टाफ और मिश्री देवी आई हॉस्पिटल की मेडिकल टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम में घनश्याम यादव, हरेंद्र सिंह शेखावत, विजय यादव, योगेश यादव, देवदत्त यादव, सुरेन्द्र यादव और टिंकू जैसे कई चिकित्सा कर्मी शामिल थे।

ये रहे सक्रिय

सुशील कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, शशिकांत शर्मा, शेखर शर्मा, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपक पारीक, सुनील कुमार दाधीच, सन्तोष कुमार अरड़ावतिया, सुनील शर्मा, सूर्यप्रकाश, योगेश शर्मा, सुनील चेजारा, अमित मुरोलिया, श्याम कुमावत, अजय दाधीच, रोहिताश्व बदनगढिया, विपिन-विशाल महमिया, समीर सिंह शेखावत सहित फ्रैंड्स फॉरएवर ग्रुप के अन्य सदस्य भी शिविर में व्यवस्था कार्यों के लिए सक्रिय रहे।

वहीं मुस्कान शर्मा, अहसान सैयद, हेमंत व नन्दिनी ने शिविर में आए मरीजों को शिविर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग किया।

राकेश करोल, प्रशांत जांगिड़, अंकित वर्मा, अनुराग सिंह, सोनू चौधरी, राहुल सिंह, अभिषेक स्वामी, हिमांशु सैन, अमित, मुकेश शर्मा, अनूप भाटी आदि कार्यकर्ता शिविर में सेवा कार्य हेतु तत्पर रहे।

Related Articles